Type Here to Get Search Results !

Bihar DElEd Dummy Admit Card 2025 Released: Dummy Admit Card 2025 जारी कर दिया गया हैं।


Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 Released: नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB, Patna) के द्वारा Bihar Deled Exam 2025 का Dummy Admit Card जारी कर दिया गया हैं। सभी विद्यार्थी इस लेख के माध्यम से Bihar Deled Exam Dummy Admit Card 2025 Download कर पाएंगे।




Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 – सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) परीक्षा वर्ष 2025 के लिए Dummy Admit Card जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड उन विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है जो सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। जिसका आधारिक नोटिस आप नीचे देख सकते हैं –

Bihar Deled Dummy Admit Card 2025

इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि Dummy Admit Card क्या होता है, इसे कैसे डाउनलोड करें, इसमें सुधार कैसे कराएं, और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं।

D.El.Ed Dummy Admit Card 2025 क्या है?

Dummy Admit Card एक अस्थायी प्रवेश पत्र होता है जो विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले उनके विवरणों की जांच और सुधार के लिए जारी किया जाता है। इसमें उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय आदि महत्वपूर्ण विवरण होते हैं। यदि इनमें कोई गलती हो तो उसे सही करने का एक अवसर मिलता है।

कौन-कौन छात्र इस Dummy Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं?

वे सभी छात्र जो –

  • प्रशिक्षण सत्र 2024-26 (प्रथम वर्ष) या
  • प्रशिक्षण सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष) से संबंधित हैं

और जिन्होंने परीक्षा फॉर्म सफलतापूर्वक ऑनलाइन भरा है, वे छात्र यह डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Deled Exam Form Fill-Up Last Date 2025

दोस्तों, बिहार बोर्ड ने D.El.Ed परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को भी विस्तार किया था, जो इस प्रकार है

क्रम

प्रक्रिया

तिथि

1

बिना विलम्ब शुल्क के

27 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 तक

2

विलम्ब शुल्क के साथ

03 मई 2025 से 08 मई 2025 तक

 Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 Released – Overall

सरकारी नौकरी

Particulars

Details

Exam Name

D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) Examination 2025

Conducting Body

Bihar School Examination Board (BSEB)

Applicable Session

– 1st Year (Session 2024-26) – 2nd Year (Session 2023-25)

Exam Form (Without Late Fee)

27 April 2025 to 02 May 2025

Exam Form (With Late Fee)

03 May 2025 to 08 May 2025

Dummy Admit Card Release Date

13 May 2025

Last Date to Download Dummy Admit Card

17 May 2025

Correction Mode

Through the Head of the Training Institute only

Correction Allowed in

Name, Father’s Name, Date of Birth, Subject Details, etc.

Purpose of Dummy Admit Card

To verify and correct personal and academic details before final admit card release

Final Admit Card Release

After dummy correction window closes (Expected in June 2025)

Official Website 

http://secondary.biharboardonline.com

 इसका अधिकारिक नोटिस आप नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं –

Bihar Deled Exam Form Fill-Up Last Date 2025

Bihar D.El.Ed Dummy Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: (http://secondary.biharboardonline.com)
  • होमपेज पर “Teacher Directory के नीचे D.El.Ed. Teacher Directory View/Apply” लिंक पर क्लिक करें।Dummy Admit Card 2025
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको Application के नीचे Click here to view/apply for Application Form/Admit Card- Session: 2024-2026 [1st Year] & Session: 2023-2025 [2nd Year] Examination, 2025 लिंक मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे,
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको User I’d, OTP तथा Select Year करके Login करने होंगे।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका डमी एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।

सूचना – छात्र/छात्रा खुद से Dummy Admit Card Download नहीं कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों से अनुरोध हैं, अपने Dummy Admit Card अपने Collage से प्राप्त करें।

Bihar Board Dummy Admit Card में गलती है? ऐसे करें सुधार

यदि आपके Dummy Admit Card में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय आदि में कोई भी त्रुटि हो, तो घबराएं नहीं। आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा –

  • संबंधित गलती को पहचानें और प्रिंटआउट पर मार्क करें।
  • फिर अपने प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान (Principal) से संपर्क करें।
  • प्रधान के माध्यम से गलती में सुधार हेतु आवेदन जमा करें।
  • यह सुधार कार्य 13 मई से 17 मई 2025 के बीच ही किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण सूचना : छात्र स्वयं ऑनलाइन सुधार नहीं कर सकते, सुधार केवल संस्थान के प्रधान के माध्यम से ही मान्य होगा।

क्यों जरूरी है Dummy Admit Card?

दोस्तों, यह सुनिश्चित करता है कि छात्र के विवरण परीक्षा में सही प्रकार से दर्ज हों। अंतिम एडमिट कार्ड में गलतियों से बचा जा सकता है। एक बार मुख्य एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

BSEB द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवार को Dummy Admit Card में उल्लिखित सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए।
  • गलती मिलने पर समय सीमा के अंदर सुधार करवाना अनिवार्य है।
  • अंतिम एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी के आधार पर ही परीक्षा दी जाएगी।

Some Important Links 

Download Dummy Admit 2025 (Only Collage)

Official Website 

Official Notification

Download

Post a Comment

0 Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *